सावन की प्रथम फुहारें थी
या था अपना अल्हड़पन...
एक अखंड प्रेम की अनुभूति या
स्वप्न देश में था ये मन...
वो रीति प्रीति की पावन थी
या गुड्डे गुडियो का छल मात्र...
कुछ ज्ञात नहीं, कुछ याद नहीं,
दुविधा है ये क्या भीषण.....
अबोध ह्रदय ने संभवतः
रचा था ये काव्य अनाम प्रिये...
इसके प्रथम पृष्ठ पर अंकित
अब भी है तुम्हारा नाम प्रिये...
एकाकी चलते युग बीता,
गंतव्य दिखे अन्धकार मात्र...
इस दुस्वप्न की सुबह तुम ही हो,
तुम ही हो इसकी शाम प्रिये...
कब से यूँ रस्ता तकती ,
अब आखें भी पथरायी हैं...
सावन भी आ के बीत गया,
अब कलियाँ भी मुरझाई हैं...
बिछोह सहा ना जाता है,
अब आस भी टूटी जाती है...
जो अब तुम वापस ना आये तो
फिर सब मिथ्या है, परछाई है.......
या था अपना अल्हड़पन...
एक अखंड प्रेम की अनुभूति या
स्वप्न देश में था ये मन...
वो रीति प्रीति की पावन थी
या गुड्डे गुडियो का छल मात्र...
कुछ ज्ञात नहीं, कुछ याद नहीं,
दुविधा है ये क्या भीषण.....
अबोध ह्रदय ने संभवतः
रचा था ये काव्य अनाम प्रिये...
इसके प्रथम पृष्ठ पर अंकित
अब भी है तुम्हारा नाम प्रिये...
एकाकी चलते युग बीता,
गंतव्य दिखे अन्धकार मात्र...
इस दुस्वप्न की सुबह तुम ही हो,
तुम ही हो इसकी शाम प्रिये...
कब से यूँ रस्ता तकती ,
अब आखें भी पथरायी हैं...
सावन भी आ के बीत गया,
अब कलियाँ भी मुरझाई हैं...
बिछोह सहा ना जाता है,
अब आस भी टूटी जाती है...
जो अब तुम वापस ना आये तो
फिर सब मिथ्या है, परछाई है.......